कोरोना महामारी हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि अब कोरोना वायरस का असर कम होने लगा है। लेकिन कोरोना वायरस के नये वैरिएंट भी लोगों में खतरे को और बढ़ा रहे हैं। जिसके चलते सरकार ने भी बच्चों के भविष्य को देखते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया। जिसके बाद अब केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द घोषित करने वाला है।
31 जुलाई से पहले जारी होगा रिजल्ट-
कोरोना वायरस के चलते परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद अब बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं के बच्चों का रिजल्ट वेल डिफाइंड मानदंडों के अनुसार समयबद्ध तरीके से बनाया जा रहा है। जिसके बाद 31 जुलाई से पहले केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।