सीबीएसई : शिक्षण सत्र 2021-22 को दो सत्रों में बांटने का लिया फैसला, सिलेबस में भी बदलाव

सीबीएसई ने शिक्षण सत्र 2021-22 को दो सत्रों में बांटने का फैसला किया है। प्रत्‍येक सत्र के लिए लगभग पचास प्रतिशत पाठ्यक्रम होगा। बोर्ड ने कहा है कि प्रत्‍येक सत्र के अंत में परीक्षा ली जाएगी। इस महीने के  आखिर तक सिलेबस जारी कर दिया जाएगा ।

पहली सत्र की परीक्षा नवम्‍बर-दिसम्‍बर में होगी

पहले सत्र के लिए परीक्षा इस वर्ष नवम्‍बर-दिसम्‍बर में होगी। दूसरे सत्र की परीक्षा अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी। जिसमे एग्जाम 90 मिनट की अवधि के होंगे ।

ऐसे होगा रिजल्ट तैयार

सीबीएसई प्रश्न पत्र तैयार करके स्कूलों को भेज देगा । मिली जानकारी के अनुसार इन परीक्षाओं में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे, ये एमसीक्यू घटना आधारित और अन्य प्रकार के हो सकते हैं । पहले सत्र में सिर्फ युक्तिसंगत पाठ्यक्रम से ही सवाल किए जाएंगे । उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया भी बोर्ड ही तय करेगा । परीक्षाएं बाहर से भेजे गए सेंटर सुप्रिटेंडेंट और ऑब्ज़र्वर्स की निगरानी में आयोजित की जाएगी । बच्चे पहले सत्र और दूसरे सत्र से जो नंबर प्राप्त करेंगे, उनके आधार पर अंत में रिजल्ट तैयार किया जाएगा ।