May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

CBSE ने लिया बड़ा फैसला, कहा कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता पिता को खोने वाले छात्रों को नहीं देनी होगी परीक्षा फीस

कोरोना महामारी ने हर किसी को बड़ा जख़्म दिया है। जिससे लोग आज भी जूझ रहे हैं। वही कोरोना काल में बच्चों ने अपने माँ पिता को खोने का बड़ा दर्द और सदमा झेला है। ऐसे में सरकार ने भी इन बच्चों के लिए योजनाएं चलाई है। जिसके बाद अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने भी बड़ा फैसला लिया है। इस संबंध में सीबीएसई ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

सीबीएसई ने लिया बड़ा फैसला-

सीबीएसई ने कोरोना वायरस से अपने माता पिता को खोने वाले छात्रों से बोर्ड परीक्षा की फीस नहीं लेने का फैसला किया है। सीबीएसई बोर्ड में यह फैसला कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हुए व्यवसाय और नौकरियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।