केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अंबेडकर जयंती पर अब देशभर में रहेगी छुट्टी, किया राष्ट्रीय अवकाश घोषित

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते‌‌ रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है।

की घोषणा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) को मनाई जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। सरकार ने उनके समाज और संविधान में योगदान के सम्मान में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा की है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा, “संविधान के शिल्पकार, समाज में समानता की नई शुरुआत करने वाले हमारे पूज्य बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर अब सार्वजनिक अवकाश होगा।” कहा, “बाबासाहेब के प्रति समर्पित माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने इस निर्णय से देश की भावनाओं का सम्मान किया है।” अब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

इस फैसले से देशभर में बाबासाहेब के प्रति सम्मान और उनकी विरासत को याद करने का मौका मिलेगा.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक्स पर दी जानकारी
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, “संविधान के शिल्पकार, समाज में समानता की नई शुरुआत करने वाले हमारे पूज्य बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर अब सार्वजनिक अवकाश होगा.” उन्होंने आगे कहा, “बाबासाहेब के प्रति समर्पित माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने इस निर्णय से देश की भावनाओं का सम्मान किया है.”