चम्पावत: मां बाराही धाम देवीधुरा में होने वाले बग्वाल मेले के सफल संचालन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर की गई बैठक

चम्पावत जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। मां बाराही धाम देवीधुरा में होने वाले बग्वाल मेले के लिए तैयारी बैठक हुई। यह मेला 27 अगस्त से 10 सितंबर तक कुल 15 दिनों तक चलेगा। आषाढ़ी रक्षाबंधन बग्वाल मेले का मुख्य आकर्षण फल फूलों से खेले जाने वाला बग्वाल मेला (पाषाण युद्ध) 31 अगस्त को होगा। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां बाराही धाम में बग्वाल (आषाढ़ी) मेला-2023 के सफल संचालन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को जनपद चंपावत के देवीधुरा मेला स्थल सभागार में मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय की उपस्थिति और प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई।

मेला 27 अगस्त से 10 सितंबर तक किया जाएगा आयोजित

इसमें मेले के आयोजन के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। इसमें प्रशासन और मंदिर समिति के मध्य सहमति बनी की मेला 27 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेगा। इसमें निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मेला क्षेत्र 6.5 किमी परिधि तक रहेगा। इसका प्रस्ताव बैठक में पारित हुआ।

आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात करने के दिए निर्देश

इस क्षेत्र अंतर्गत पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पानी व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था व वाहन पार्किंग व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि गत वर्ष की भांति 10 स्थानों पर पुलिस व्यवस्था रहेगी और 2 बैरियरों के साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और पुलिस विभाग सम्पूर्ण क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करेगी। इसके लिए प्रभारी जिलाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए।

मुख्य बाजार में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे वाहन

मेले को बेहतर और शांतिपूर्ण तरीके से कराने को एक सीओ स्तर के पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किए जायेंगे। साथ ही मेले में एनएसएस और स्काउट के स्वयंसेवक भी रहेंगे। यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु निर्णय लिया गया कि वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क किए जायेंगे। वाहन मुख्य बाजार में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे और वाहनों का परिक्रमा क्षेत्र से ही आवागमन होगा।

व्यवस्थाओं हेतु गत वर्ष ₹ 5 लाख रूपए हुए थे प्राप्त

बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप यह मेला राजकीय मेला हो गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु गत वर्ष ₹ 5 लाख प्राप्त हुए थे जिनका व्यय विभिन्न व्यवस्थाओं को पूर्ण करने में कर दिया गया है।

बैठक में मौजूद रहे

बैठक में ब्लॉक प्रमुख पाटी सुमंलता, अध्यक्ष मंदिर कमेटी मोहन सिंह, उपजिलाधिकारी पाटी अनिल कुमार चन्याल, सीओ विवेक सिंह कुटियाल, जिला पंचायत सदस्य कानिकोट सीमा विश्वकर्मा, एएमई जिला पंचायत भगवत पाटनी, पूर्व मंदिर समिति अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया, प्रकाश राय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, मंदिर समिति के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे। इसका संचालन कीर्ति बल्लभ जोशी और हयाद सिंह ने किया।