चंपावत: मलेशिया में एक युवक की मौत, आज पंहुचेगा शव


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र के एक युवक की मलयेशिया में मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से युवक की मौत हो गई।

परिवार शोकाकुल-

युवक की पहचान तल्लादेश के सिमियाउरी ग्राम पंचायत के दयाल सिंह (36) के रूप में हुई है। जो कई साल से मलयेशिया की एक कंपनी में काम कर रहा था। युवक के परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे है। युवक का शव आज मलयेशिया से तल्लादेश पहुंचेगा।