चंपावत: रोड में पड़ा मिला गुलदार के शावक का शव

चंपावत: सुबह सैर पर निकले कुछ लोगों को ललुवापानी रोड में गुलदार के शावक का शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद वन विभाग की टीम ने शव को जला दिया है।

ढाई माह के मादा शावक का शव

ललुवापानी रोड पर सुबह की सैर पर निकले कुछ लोगों ने उद्यान विभाग की नर्सरी रोड में गुलदार के शावक का शव देखा। जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन दरोगा चतुर सिंह महर मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चम्पावत पशु अस्पताल में शावक का पोस्टमार्टम किया गया। डॉक्टरों ने बताया की मादा शावक की उम्र करीब ढाई माह थी। शावक के सिर में चोट लगी थी जिस कारण उसकी मृत्यु हुई होगी। पोस्टमार्टम के बाद शावक के शव को जला दिया गया है।