चम्पावत जिले में कर अपवंचन और राजस्व हानि की रोकथाम और राजस्व में वृद्धि के लिए जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन अनुश्रवण समिति गठित की गई। डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में गठित इस समिति में जिला स्तर पर विभिन्न राजस्व अर्जन करने वाले विभागों को शामिल किया गया है।
जिले में ऐसे नए स्थान चिह्नित करें जहां प्रचुर मात्रा में उपखनिज हो उपलब्ध -डीएम
समिति की बैठक में डीएम नवनीत ने सभी विभागों को आय के स्रोत बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने वन, खनन विभाग, वन निगम को निर्देश दिए कि जिले में ऐसे नए स्थान चिह्नित करें जहां प्रचुर मात्रा में उपखनिज उपलब्ध हो। परिवहन, राजस्व, राज्य कर, खनन, वन आदि विभाग कर चोरी को रोकने के लिए जिले में प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के लिए कहा।
सभी विभागों को राजस्व बढ़ाने के लिए दिए निर्देश
उन्होंने बताया कि जिले में एक विशेष अभियान चलाकर नए लोगों का जीएसटी में पंजीकरण करा कर चोरी में रोक लगाई जाए। डीएम ने विद्युत, सहकारिता विभाग, पूर्ति विभाग, बाट माप, श्रम विभाग, परिवहन विभाग आदि सभी विभागों को राजस्व बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।
मौजूद रहे
बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडे, सहायक आयुक्त राजस्व कर हीरा सिंह जंगपांगी, खनन अधिकारी चित्रा जोशी समेत वन विभाग, वन निगम आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।