चंपावत: वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान चीतल का मांस किया बरामद, आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण के तहत कार्यवाही

चंपावत जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। खटीमा में चीतल के मांस के साथ सुरई वन विभाग ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण के तहत कार्यवाही

शुक्रवार को रेंज अधिकारी आर एस मनराल के निर्देश पर डिप्टी रेंजर के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी तभी टीम को कक्ष संख्या 20 में दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए जिन्हें रोकने पर वह भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की तलाशी पर एक आरोपी संदीप राणा के पास दो किलो और निखिल राणा निवासी ऊंची महूवट के पास एक किलो चीतल का मीट बरामद हुआ। टीम आरोपियों को वन रेंज कार्यालय लेकर आई। आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण की धारा 9/51 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

चीतल का मांस जांच परीक्षण के लिए भेजा गया

रेंज अधिकारी आर एस मनराल ने बताया की पूछताछ में आरोपियों ने चीतल जंगल से मरा हुआ मिलना बताया है पशु चिकित्सक की टीम को मांस जांच परीक्षण के लिए भेजा गया है।

टीम में मौजूद रहे

टीम में वन दरोगा अमर सिंह बिष्ट, अमजत खान,ललित मनराल,बाबूराम सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।