चंपावत: युवती ने फौजी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

चंपावत: एक युवती ने फौजी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक पाटी ब्लॉक निवासी एक युवती चम्पावत में पढ़ाई करती है। करीब 4 साल पहले उसकी मुलाकात रंजीत बोहरा नाम के युवक से हुई थी। रंजीत सेना में जवान है। युवती का आरोप है कि रंजीत ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसकी शादी की बात की तो रंजीत शादी से मुकर गया। जिसके बाद युवती ने पुलिस को मामले की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।