6,640 total views, 2 views today
भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय भूमि में वर्षों से नेपाल का अतिक्रमण बढ़ता गया है। अब तक भारत की पांच हेक्टेयर भूमि पर नेपाल अतिक्रमण कर चुका है। जिसकी रिपोर्ट एसएसबी के साथ ही वन विभाग ने शासन और गृह मंत्रालय को भेजी है।
साल 1995 से पहले ही भारत की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा होता रहा
वन विभाग के मुताबिक टनकपुर की शारदा रेंज से लगी भारत-नेपाल सीमा के शारदा टापू समेत ब्रह्मदेव में कई जगहों पर 30 सालों से अतिक्रमण होता आया है। बताया जा रहा है कि साल 1995 से पहले ही भारत की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा होता रहा। हालांकि एसएसबी और वन विभाग ने अपने स्तर से अतिक्रमण की रिपोर्ट शासन को भेजी है।
हाल में कोई अतिक्रमण नहीं हुआ
एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अभिनव तोमर ने बताया कि हाल में कोई अतिक्रमण नहीं हुआ है। लेकिन नेपाल के अतिक्रमण की रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजी है।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने जून माह में शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 77 चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत की कार्यवाही
अल्मोड़ा: 16 जुलाई से 22 जुलाई तक हरेला पीठ द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का किया जाएगा संचालन
अल्मोड़ा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुमित्रानंदन पंत पार्क में स्वच्छता व वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित