चम्पावत: शिक्षकों की नियुक्ति की मांग पर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

चंपावत जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। विकासखंड बाराकोट के अटल उत्कृष्ट जीआईसी चौमेल में अंग्रेजी शिक्षक और प्रवक्ता का स्थानांतरण होने के बाद उनके प्रतिस्थानी न भेजने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी कर अंग्रेजी शिक्षक तैनात करने के साथ विद्यालय के जर्जर भवन की मरम्मत की मांग उठाई।

जल्द समाधान न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष अजय बिष्ट, पीटीए अध्यक्ष योगेश सिंह और ग्राम प्रधान प्रकाश महर के नेतृत्व में अभिभावकों ने विद्यालय की समस्याओं पर चर्चा की। आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। कहा कि विद्यालय में अंग्रेजी विषय के एलटी शिक्षक और प्रवक्ता दोनों का स्थानांतरण कर दिया है। प्रधानाचार्य का पद भी लंबे समय से रिक्त चल रहा है। जीर्ण विद्यालय भवन की मरम्मत नहीं हो रही है। मांग पूरी नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।

मौजूद रहे

प्रदर्शन करने वालों में मनोज सिंह, मिलाप सिंह, शेखर जोशी, किशोर सिंह, कुलदीप फत्र्याल, गीता देवी, कमला देवी, बबीता देवी, मीना देवी, सरस्वती देवी आदि मौजूद रहीं।