उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जल्द चंपावत में उपचुनाव होने वाले हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव में समर्थन के तौर पर टनकपुर में बॉलीवुड गायक और इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पवनदीप के गानों ने बांधा समां-
पवनदीप ने पहाड़ी गाने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। पवनदीप ने कहा कि मुझे चम्पावत के लोगों ने बहुत प्यार दिया है। जिसे में आगे भी इसी तरह जारी रखना चाहता हूं। यहां उन्होंने प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ के अलावा तमाम तरह के फिल्मी गाने गाये। उनके यहां पहुंचने पर लोगों में खूब उत्साह दिखाई दिया।
सीएम की पत्नी भी रही मौजूद-
इस अवसर पर यहां निवर्ततान विधायक कैलाश गहतोड़ी और सीएम धामी की पत्नी गीता धामी भी मौजूद रही।