November 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर में बढ रहा बंदरों का आतंक, महिला को बंदरों ने किया जख्मी

जिले में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। नगरपालिका क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को बंदरों के झुंड ने जख्मी कर दिया। रेडक्रॉस की टीम ने महिला का जिला अस्पताल में उपचार करवाया।

मकान की रेलिंग पर बैठा एक बंदर उस पर झपट गया

नगरपालिका के बागनाथ वार्ड की रहने वाली शाहिदा अपने घर की ओर जा रही थी। अचानक मकान की रेलिंग पर बैठा एक बंदर उस पर झपट गया। वह बंदर को भगाने का प्रयास करने लगी, लेकिन तभी पास में बैठे अन्य बंदर भी उस पर झपट पड़े। बंदरों ने महिला को बाल खींचकर जमीन में पटक दिया। जिसके कारण महिला के पैर में भी मोच आ गई।

अस्पताल पहुंचाया और उसका उपचार कराया

महिला पर हमला देखकर आसपास के लोगों ने शोरगुल कर बंदरों को भगाया। रेडक्रास के चेयरमैन संजय साह जगाती ने तत्काल महिला को अस्पताल पहुंचाया और उसका उपचार कराया।

error: Content is protected !!