चंपावत: मलबे की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की मौत, एक घायल

यहां पहाड़ से आए मलबे की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया । स्थानीय लोग युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

टनकपुर ठूलीगाड़ जौलजीबी मार्ग के समीप हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को टनकपुर निवासी योगेश पांडे पुत्र दुर्गादत्त पांडे अपने दोस्त संजू तिवारी के साथ स्कूटी से सफर कर रहे थे । इसी दौरान टनकपुर ठूलीगाड़ जौलजीबी मार्ग के समीप उनकी स्कूटी मलबे के चपेट में आ गई और खाई में समा गई । स्थानीय लोग को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उन्होंने दोनों को अस्पताल पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने योगेश पांडे को मृत घोषित कर दिया । बताया जा रहा है कि मृतक टनकपुर के होटल मैनेजेंट के संस्थान का निदेशक था । इस घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है ।