पैरा-एथलीट चंदीप सिंह ने पैरा विश्व ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। तुर्की के इस्तांबुल में चंदीप सिंह ने पुरुषों के 80 किलो भार वर्ग में यह उपलब्धि हासिल करने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले पैरा एथलीट बन गये ।
कोच अतुल पंगोत्रा से लिया प्रशिक्षण
उन्होंने जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के ताइक्वांडो कोच अतुल पंगोत्रा से प्रशिक्षण लिया था।
उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने चंदीप सिंह को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि चंदीप सिंह ने अपनी प्रतिभा सिद्ध की है और वे आगामी दिनों में जम्मू-कश्मीर और देश के लिए और पदक जीतेंगे।