उत्तराखंड: चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में, लगातार बना रहीं नए रिकॉर्ड

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा समापन की ओर है। जिसमें लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है।

चारधाम यात्रा में नये रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा लगातार नये रिकॉर्ड बना रही है। बीते बुधवार तक 52 लाख से अधिक श्रद्धालु और तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं।मंदिर समिति की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2023 में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल से 1 नवंबर की रात्रि तक 17 लाख 20514 दर्शन को पहुंचे। एक नवंबर को ही 6250 यात्री बदरीधाम पहुंचे थे। इसी तरह श्री केदारनाथ धाम में 25 अप्रैल से 1 नवंबर तक कुल तीर्थयात्री 18 लाख 98 हजार 161 पहुंचे जबकि एक नवंबर को 9228 यात्री पहुंचे। इनमें एक लाख 29 हजार 872 यात्री हेलीकाप्टर से पहुंचे। वहीं श्री गंगोत्री धाम 22 अप्रैल से 1 नवंबर तक 8 लाख 90 हजार 441 यात्री पहुंचे। एक नवंबर को 2586 यात्री दर्शन को पहुंचे थे। वहीं श्री यमुनोत्री धाम 22 अप्रैल से 1 नवंबर तक 7 लाख 27 हजार 359 यात्री दर्शन को पहुंचे 1 नवंबर को 2586 यात्री दर्शन करने पहुंचे थे।