दिनांक 11.09.2021 को उप निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह राणा (प्रभारी थानाध्यक्ष चौखिटुया) मय हमराही कानि0 नापु0 विरेन्द्र चन्द्र राय व कानि0 नापु0 अनीस अहमद द्वारा दौराने वाहन चैकिंग चौखुटिया पाण्डुवाखाल सड़क पर पेट्रोल पम्प के समीप अभियुक्त प्रकाश चन्द्र भट्ट उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व0 श्री गोविन्द बल्लभ भट्ट निवासी ग्राम मुनोली पोस्ट व थाना दन्या जनपद अल्मोड़ा को वाहन संख्या-DL3CAP-7892 सैन्ट्रो कार में 02 गत्ते की पेटियों में 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब कीमत करीब 11520/-00 रुपये परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर थाना चौखुटिया में FIR No-28/ 21 धारा-60 / 72 आबकारी अधिनियम बनाम प्रकाश चन्द्र भट्ट उपरोक्त पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गयी। तथा अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त वाहन को चालक द्वारा बिना डीएल, बिना बीमा, बिना आरसी व बिना अन्य कागजातों के चलाते हुए पाये जाने पर वाहन को अन्तर्गत धारा-एमवी एक्ट में सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
शराब की दुकान में सैल्समैन का कार्य करता है
उक्त मामले में श्री देवेन्द्र सिंह राणा प्रभारी थानाध्यक्ष चौखुटिया ने बताया कि अभियुक्त उपरोक्त शराब की दुकान में सैल्समैन का कार्य करता है, तथा शराब को अवैध रूप से बेचने हेतु दूर दराज के क्षेत्रों में जाने की फिराक में था, पकड़ में आने पर कार्यवाही की गयी।
शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर चौखुटिया पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
उप निरीक्षक श्री सुनील सिंह धानिक प्रभारी चौकी मासी द्वारा दौराने चैकिंग वाहन संख्या-UK01C-0154 मोटर साइकिल को जिसे चालक ललित मोहन हर्बोला पुत्र टीका राम हर्बोला निवासी ग्राम मल्ला कौला थाना व पोस्ट द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा लहराते हुए तेजी से चला रहा था, खतरनाक तरीके से वाहन उपरोक्त को चला रहे चालक को रोककर चैक किया गया तो चालक वाहन को बिना डीएल, बिना बीमा व शराब के नशें में चलाते हुआ पाया गया।
चालक उपरोक्त द्वारा नशें में खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर अपना एवं अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने पर चालक को गिरफ्तार कर एवं वाहन उपरोक्त को एमवी एक्ट के अन्तर्गत वाहन को सीज की कार्यवाही की गयी। चालक उपरोक्त का मेडिकल परीक्षण कर, जमानत पर छोड़ा गया।