October 2, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

चौखुटिया: पुलिस ने सत्यापित अभियान में 13 मकान मालिकों के विरुद्ध की कार्यवाही

    आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद अल्मोडा में डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा द्वारा चलाये गए 15 दिवसीय प्रचलित संदिग्ध व्यक्तियो के चैकिंग/सत्यापन अभियान के क्रम श्री तपेश चंद क्षेत्राधिकारी रानीखेत के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री दिनेश नाथ महन्त द्वारा उपरोक्त अभियान में आज दिनांक 06/01/2022 को चौखुटिया बाजार, चाँदीखेत, गनाई, भटकोट, बोरा गाँव, दुधलिया महर, दुधलिया बिष्ट,फुलई आदि स्थानो में मय पुलिस टीम के बाहरी राज्यों से आये संदिग्ध व्यक्तियों तथा चौखुटिया क्षेत्र में निवास किराये में निवास कर रहे लोगों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी।
जिसमें कुल 200 लोगों के सत्यापन किये गये।
    
50,000 रूपये का जुर्माना वसूला गया

13 व्यक्तियों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन ना कराने पर कुल 13 मकान मालिकों के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
जिसमें 03 मकान मालिक  के कोर्ट चालान (30000) तीस हजार रुपये तथा 10 मकान मालिकों द्वारा मौके पर नकद संयोजन करने पर पचास हजार रुपये (50,000) का जुर्माना वसूला गया।

कोर्ट चालान

01- बंशीधर पुत्र गुसाई दत्त निवासी ग्राम गनाई थाना चौखुटिया
02- भगवत गोस्वामी पुत्र त्रिलोक गिरी गोस्वामी निवासी चाँदीखेत थाना चौखुटिया
03- गोपाल सिहं पुत्र बहादुर सिहं निवासी ग्राम भटकोट थाना चौखुटिया
*संयोजन जमा*
04- बची राम जोशी पुत्र झगडी दत्त जोशी निवासी ग्राम फुलई थाना चौखुटिया
05-चन्द्र प्रकाश पुत्र श्री हरक राम निवासी उपरोक्त
06-त्रिलोक सिंह रावत पुत्र हुकुम सिंह रावत निवासी उपरोक्त
07-गणेश सिंह मेहरा पुत्र प्रताप सिंह मेहरा निवासी दुधलिया बिष्ट थाना चौखुटिया
08-सतीश चन्द्र पुत्र काशी राम निवासी चाँदीखेत थाना चौखुटिया
09-प्रताप राम पुत्र किशन राम निवासी उपरोक्त
10-वीरेन्द्र सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी उपरोक्त
11- जगत सिहं पुत्र हयात सिंह निवासी उपरोक्त
12- चन्द्रभान सिंह पुत्र श्री हयात सिंह निवासी ग्वेलचौडा थाना चौखुटिया
13-दान सिंह पुत्र भगवत सिंह निवासी जमराड थाना चौखुटिया
 

चैकिंग टीम

थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ मंहत ,SI देवेन्द्र सिंह राणा, SI सौरभ भारती,  SI मनमोहन,
का0 वीरेन्द्र राय, का0 दिनेश पाण्डे, का0 रजनीश वर्मा, म0का0 रीतू रानी, का0 दीपक सक्टा,
का0 नवीन गिरी, का0 लक्ष्मण कुमार , का0 दीपक कुमार , म0 कानि0 नीरु लटवाल, का0 टेनिस राणा, का0 दीपक रौतेला , कानि0 रोशन खेडा म0कानि0 रेखा गोस्वामी शामिल रहे ।

error: Content is protected !!