देशभर में लोगों से की 19 करोड़ रुपये की ठगी, उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे पैतरे अपनाकर लोगों को बनाता था ठगी का शिकार

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाएंगे है। एक साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जाने पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों को कमाई के झांसे में फंसाकर देशभर में 19 करोड़ रुपये की ठगी में शामिल आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह ठग टेलीग्राम एप पर ग्रुप बनाकर लोगों को कमाई के झांसे लेकर ठगता था। बताया कि आरोपी के खिलाफ गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना आदि राज्यों में कुल 33 शिकायतें दर्ज हैं। इन शिकायतों में कुल 19 करोड़ रुपये की साइबर ठगी हुई है।

जयपुर से गिरफ्तार

इस दौरान रितिक सेन (23) पुत्र मुकेश सेन निवासी पटवार भवन, मुकुंदपुरा रोड भानकरोटा, जयपुर, राजस्थान का पता लगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साइबर थाने से एक टीम रवाना की गई। सीओ साइबर थाना अंकुश मिश्रा ने बताया कि आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।