कोरोना वायरस से बच्चों का विकास हो रहा प्रभावित, स्टडी में खुलासा

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया। बड़ी संख्या में लोग इस वायरस की चपेट में आए। हालांकि अब वायरस का खतरा कम होने लगा है। वही इसी बीच अमेरिका के रिसर्चर्स ने बच्चों के भविष्य को लेकर खुलासा किया है।

विकास स्क्रीनिंग टेस्ट का स्कोर रहा कम-

जिसमें अमेरिका के रिसर्चर्स ने पाया है कि मौजूदा कोरोना महामारी के पहले साल के दौरान जन्में बच्चे के विकास स्क्रीनिंग टेस्ट का स्कोर कम रहा है । ये स्टडी 2020 में मार्च से दिसंबर के बीच न्यूयॉर्क-प्रेस्बिटेरियन मॉर्गन स्टेनली चिल्ड्रन अस्पताल में जन्में 255 बच्चों पर की गई।

बच्चों पर हुई स्टडी-

डानी डुमित्रियू के मुताबिक सैंपल में शामिल करीब 250 बच्चों में विकास की दर में सामान्य बच्चों की तुलना में कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं दिखा, लेकिन मामूली सा बदलाव था। जिस पर इस छोटे बदलाव के प्रति भी सतर्क रहने या उस पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि वे सार्वजनिक स्वास्थ्य पर बड़ा असर डाल सकते हैं।