सबसे अमीर देश बना चीन, अमेरिका को मिला दूसरा स्थान, देखें


अमेरिका को पछाड़ते हुए चीन ने लंबी बाजी मारते हुए दुनिया के श्रसबसे अमीर देश का खिताब अपने नाम कर लिया है।

चीन ने मारी छलांग-

जिस पर देशों की बैलेंसशीट पर रिसर्च और मॉनिटरिंग करने वाली मैकेंजी एंड कंपनी की रिसर्च विंग ने 10 देशों की बैलेंस शीट के आधार पर इस रिपोर्ट को बनाया है। जिसमें रिपोर्ट किया है कि दो दशकों में विश्व की संपत्तियों में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। इसमें सबसे अधिक एक तिहाई अकेले चीन की हिस्सेदारी है। अमेरिका पिछड़कर नंबर 02 स्थान पर आ गया है। इस पर अभी तक दुनिया की अन्य एजेंसियों ने मुहर नहीं लगाई है।

दुनिया की अन्य रिपोर्ट में दावा-

मैकेंजी ने ये आंकलन पूरे तौर पर किस तरह किया है, ये स्पष्ट नहीं हो सका है। दुनिया की तमाम अन्य रिपोर्ट के अनुसार चीन 11 ट्रिलियन है, जो जीडीपी पर कैपिटा के अनुसार है। वही इसमें अमेरिका 18 ट्रिलियन के साथ नंबर एक पर बना हुआ है। इसके साथ ही भारत 2.26 ट्रिलियन के साथ 07वें नंबर पर   बना हुआ है।