नैनीताल में खुली कपड़ा फैक्ट्री, स्थानीय लोगों को मिल रहा रोजगार

नैनीताल में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार पहल की शुरुआत हुई है। शहर के एक व्यक्ति ने कपड़ों की एक छोटी मिल खोली है, जिसमें उन्होंने स्थानीय लोगों को रोजगार दिया है।

बेहद किफायती दामों में स्थानीय बाजार में बेचा जा रहा कपड़ा

इस कपड़ा फैक्ट्री को जीपी वेव्स नाम दिया गया है। फैक्ट्री के मालिक निखिल जोशी बताते हैं कि लॉकडाउन के चलते कई लोगों को मजबूरन नौकरी छोड़नी पड़ी, तो कुछ को काम न चलने से नौकरी से निकाल दिया गया। इस वजह से देश ही नहीं बल्कि नैनीताल में भी बेरोजगारी बढ़ गई थी। उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को रोजगार देना है। आपको बता दें कि नैनीताल में ऐसा पहली बार हुआ है जब मशीनों से कपड़े बनाकर बेहद किफायती दामों में पर इसे स्थानीय बाजार और बाहर बेचा जा रहा है। कर्मचारी बताते हैं कि लॉकडाउन के समय उनके सामने काफी मुश्किलें आ गई थीं। कमाई‌ का कोई जरिया नहीं था। किसी तरह वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। इस फैक्ट्री के खुलने से अब उनकी आर्थिक हालत ठीक हुई है।