मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ड्रोन के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में और तेजी लाने एवं मानव संसाधन के साथ पर्याप्त उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कार्यो में तेज़ी लाने के दिये निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री केदारनाथ में चल रहे प्रथम चरण के कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं, अब द्वितीय चरण में स्वीकृत हो चुके संगम घाट का नव निर्माण, आस्था पथ में रेन शेल्टर, वाटर एटीएम, कमांड एण्ड कंट्रोल रूम, हॉस्पिटल बिल्डिंग एवं अन्य कार्यों में भी तेजी लाई जाए। इसके अलावा केदारनाथ धाम में पुनर्निमाण कार्यों में और तेजी लाने के लिए मानव संसाधन के साथ पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था भी हो।
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, भी रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर सचिव पर्यटन श्री युगल किशोर पंत एवं वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग श्री मनुज गोयल उपस्थित थे।