December 6, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की बैठक आज से शुरु

भारतीय रिजर्व बैंक- आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक आज मुंबई में शुरू हुई। यह समिति प्रमुख नीतिगत दरों के बारे में फैसला करेगी। रिजर्व बैंक छह अगस्‍त को द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा की घोषणा करेगा।
प्रमुख नीतिगत ब्‍याज दरों में यथास्थिति बने रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति के बारे में कोई निर्णायक कार्रवाई करने से पहले कुछ और समय तक बृह्त आर्थिक स्थिति पर नजर रखेगा।

छह सदस्यीय समिति के अध्‍यक्ष रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत

छह सदस्‍यों की मौद्रिक नीति समिति के अध्‍यक्ष रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास हैं। यह समिति प्रमुख नीतिगत ब्‍याज दरों के बारे में भी फैसला करती है। पिछली बार समिति ने मुद्रा‍स्‍फीति पर चिंता प्रकट करते हुए ब्‍याज दरों को यथावत बनाये रखा था।
मौद्रिक नीति समिति की जून की बैठक के बाद रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्‍याज दर को चार प्रतिशत पर यथावत रखा था। तब लगातार छठी बार ब्‍याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था।

error: Content is protected !!