उत्तराखंड में 14 फरवरी को हुए विधान सभा चुनाव में बीजेपी को 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल हुई है । लेकिन अब सीएम कौन बनेगा इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है । इसकी मुख्य वजह कार्यवाहक सीएम धामी का अपनी परंपरागत सीट खटीमा से हार जाना है । सोमवार यानी आज केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में तस्वीर साफ हो जाएगी। कि सीएम का ताज किसके सिर पर सजेगा ।
आज शाम 4 बजे होगी बैठक
जिसको लेकर आज देहरादून में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है । उत्तराखंड में सीएम का चेहरा कौन होगा इसका फैसला आज हो जाएगा । जानकारी के अनुसार आज बीजेपी ने विधायक दल की बैठक पार्टी कार्यालय पर शाम 4 बजे बुलाई है । और इस बैठक में मुख्यमंत्री को चुना जाएगा ।
इन नामों की हो रही चर्चा
मुख्यमंत्री पद के लिए कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी सबसे आगे हैं । उत्तराखंड के भावी सीएम के तौर पर पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक,केंद्रीय राज्यमंत्री, सांसद अजय भट्ट, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, मंत्री डा धन सिंह रावत के नाम पर विचार किया जा रहा है ।