3,729 total views, 12 views today
टनकपुर (चंपावत) से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां नामकरण की दावत में चचेरे भाइयों में मारपीट हो गयी। जिसमें नौलापानी की ग्राम प्रधान का पति घायल हो गया था, जिसकी मौत हो गई।
चचेरे भाइयों ने की जमकर पिटाई-
जानकारी के अनुसार यह घटना 14 सितंबर मंगलवार को चल्थी चौकी क्षेत्र में हुई। नौलापानी निवासी जीवन लाल (30) मंगलवार को पड़ोस में चचेरे भाई कमल राम के पुत्र के नामकरण समारोह में गया था। वहां किसी बात पर तीन चचेरे भाईयों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी और घायल हालत में उसे खेत में छोड़ दिया। जब युवक देर शाम तक घर नहीं पंहुचा तो उसकी तलाश की गई। वह घर के पास खेत में गंभीर हालात में पड़ा मिला। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए।
हालत खराब होने के बाद हुई मौत-
जिसके बाद हालत में सुधार न होने के कारण उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया। वहां भी हालत में कोई सुधार न होने आ परिजन गुरूवार सुबह उसे घर ला रहे थे कि रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं मृतक के पिता का कहना है कि वे चल्थी चौकी या चंपावत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराएंगे। इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
More Stories
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में मिले कोरोना के नौ नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई पंद्रह
अल्मोड़ा: पुलिस ने एनआई एक्ट के 01 वांरटी को किया गिरफ्तार
अल्मोडा: 24 फरवरी को सालम क्रांति के अग्रदूत राम सिंह धौनी की धूमधाम से मनाई जाएगी जयंती