देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। दुनियाभर मे कोरोना वायरस ने काफी कहर बरपाया। जिसके बाद एक बार फिर कोरोना वायरस ने चिंता बढ़ा दी है।
कोरोना वायरस ने बढ़ाई चिंता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से बढ़ते COVID-19 इन्फेक्शन के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एडवाइजरी के मुताबिक राज्य सरकारों को नियमित आधार पर जिलेवार एसएआरआई और आईएलआई मामलों पर निगरानी रखनी होगी और रिपोर्ट पेश करनी होगी। इसी के साथ केंद्र सरकार की तरफ से हिदायत दी गई है कि राज्यों को अधिक संख्या में आरटी-पीसीआर परीक्षणों सहित पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करना होगा। साथ ही सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।