हिन्दू जागृति मंच एवं हिन्दू जागृति महिला मंच संभल के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के संभल (कल्कि नगरी) में दिनांक 23 जून 2024 को विक्रम पैलेस में राष्ट्रीय काव्य संगम महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया।
दी यह प्रस्तुति
जिसमें जागृति मंच के पदाधिकारियों द्वारा काव्यपाठ के लिए ओखलकाण्डा क्षेत्र के सुरंग गाँव निवासी युवा कवि संजय परगाँई को भी आमंत्रित किया गया था। अपने काव्यपाठ के दौरान कवि संजय परगाँई ने अपने गीत की प्रस्तुति से निशाना साधते हुए कहा कि
❝ नाम सरकार के रोज देते दुआ ,
आज बेरोजगारी बनी है जुआ ,
मेहनत को हमारी नकारा सदा ,
नीट का तो यहाँ लीक पेपर हुआ । ❞
मोमेंटो देकर किया सम्मानित
जिसके बाद कवि संजय परगाँई को हिन्दू जागृति मंच के पदाधिकारियों द्वारा माला पहना मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कई शहरों में हो चुके हैं सम्मानित
गौरतलब है कि युवा कवि संजय परगाँई साहित्य जगत का एक उभरता नाम है जो हाल ही में दूरदर्शन के टीवी चैनल में भी नजर आए थे और कई शहरों में सम्मानित हो चुके हैं।
150 से अधिक कवियों ने किया काव्यपाठ
काव्य संगम में संभल जिले के जिलाधिकारी आई.ए.एस. मनीष बंसल, पुलिस अधीक्षक आई.पी.एस. कुलदीप सिंह गुनावत, हिन्दू जागृति मंच के पदाधिकारी अतुल शर्मा , उज्जवल वशिष्ठ , प्रवीण रस्तोगी, सुबोध कुमार गुप्ता आदि की गरिमायी उपस्थिति में देशभर से आए विभिन्न राज्यों के 150 से अधिक कवियों ने काव्यपाठ किया।