उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव थमने के बाद अब उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। उत्तराखंड में कुछ दिनों पहले भाजपा ने राज्यों में विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी। जिसके बाद अब कांग्रेस ने भी सोमवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।
जारी हुआ नोटिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी विधानसभा उपचुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के रूप में इन नामों को मंजूरी दे दी है।
इन नामों की घोषणा
रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के चमोली जिले की बद्रीनाथ सीट से लखपत बुटोला को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं, काजी निजामुद्दीन को हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग ने सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया था। जिसके अंतर्गत 10 जुलाई को उत्तराखंड की 2 विधानसभा बद्रीनाथ और मंगलौर पर उपचुनाव होगा। इस उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग 14 जून को अधिसूचना जारी करेगा। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा को उम्मीदवार बनाया गया है।