एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, पढ़िए पूरी खबर

एलपीजी सिलेंडरों के वितरण में आ रही दिक्कतों को दूर करने और आम लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक पहल की गयी है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने संसद में बताया कि देश के हर नागरिक तक किफायती ऊर्जा की पहुंच सुनिश्चित हो सके इसके लिए पीएम मोदी ने आसान करने के लिए एक विजन तय किया है।

गैस एजेंसी से रसोई गैस की बुकिंग कर सकेंगे

रसोई गैस के लिए एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों के लिए राहत भरी खबर है ।उपभोक्ता अब अपने पास की किसी भी गैस एजेंसी से रसोई गैस की बुकिंग कर सकेंगे। इसके लिए उसी कंपनी का सिलेंडर होना जरूरी नहीं होगा। आसान शब्दों में समझें तो अब उपभोक्ता तय करेंगे वह किस डिस्ट्रीब्यूटर से गैस सिलेंडर भरवाना चाहते हैं।

सिलेंडर बुक करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर के चयन का ऑप्शन दिया है

मौजूदा समय की अगर बात करें तो ग्राहकों को किसी एक डिस्ट्रीब्यूटर से गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बाध्य होना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।  सरकार ने अब उपभोक्ताओं को अपने हिसाब से सिलेंडर बुक करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर के चयन का ऑप्शन दिया है।