उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली जिले के दो साहित्यकार सम्मानित किए गए हैं।
किया गया सम्मानित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पं. दीनदयाल उपाध्याय विद्यापीठ वृंदावन धाम मथुरा की ओर से दिल्ली में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें चमोली सीमांत प्रखंड ज्योतिर्मठ के तपोवन निवासी प्रसिद्ध साहित्यकार भगत सिंह राणा ‘हिमाद’ को शिक्षण कार्य, साहित्य सृजन, समाज सेवा, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर किए गए शोध कार्यों में असाधारण उपलब्धि के लिए विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान (मानद उपाधि) से सम्मानित किया गया। साथ ही चमोली जिले के शशि देवली भी मानद उपाधि से सम्मानित हुए। जिस पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।