मोबाइल फोन की कॉलर ट्यून में एक बार फिर सुनने को मिल रही खांसी, जाने वजह

कोरोना महामारी का दूसरा दौर चला गया है, लेकिन तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। वही अब कोरोना की तीसरी लहर से पहले मोबाइल फोन की कॉलर ट्यून बदल गयी है।

अलर्ट मोड पर सरकार-

मोबाइल नंबर पर कॉल करने के बाद कॉलर ट्यून में खांसी की आवाज सुनाई दे रही है। बीते रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले आने से सरकार अलर्ट मोड में आ गयी है। वही केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों को अलर्ट रहने के आदेश दे दिए हैं। जिसमें यह संभावना जताई जा रही है कि तीसरी लहर से पहले फिर पूर्व की तरह सख्ती शुरू हो सकती है।