देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू करवाते रहते हैं। विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा अगले हफ्ते भारत का दौरा करेंगे। भारतीय मूल के 63 वर्षीय अजय बंगा की जून महीने में विश्व बैंक अध्यक्ष का पद संभालने के बाद यह पहली भारत यात्रा होगी। इस दौरान वह गांधीनगर में 14 से 18 जुलाई तक आयोजित होने वाले जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक में हिस्सा लेंगे।
प्रतिनिधियों को आर्थिक एवं कारोबार से संबंधित विषयों पर अपने दृष्टिकोण को साझा करने का मिलेगा मौका
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत जुलाई के पहले दो हफ्तों में गुजरात जी-20 की चार बैठकों की मेजबानी करेगा। इन बैठकों में कारोबारी प्रतिनिधियों को कई आर्थिक एवं कारोबार से संबंधित विषयों पर अपना दृष्टिकोण को साझा करने का मौका मिलेगा। ये बैठकें वैश्विक आर्थिक एजेंडा और नीतियों को आकार देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।