March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड में 31 अगस्त तक लागू हुआ कोविड कर्फ्यू, यह रहेगी गाइडलाइन

 3,827 total views,  2 views today

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम हो रही है, लेकिन अभी भी खतरा बरकरार है। जिस पर सरकार अभी भी ढील देने के लिए तैयार नहीं है। जिसके चलते उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू फिर आगे बढ़ा दिया गया है।

31 अगस्त तक लागू रहेगा कोविड कर्फ्यू-

उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू को 24 अगस्त की सुबह 6 बजे से 31 अगस्‍त सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिसमें वर्तमान प्रतिबंध आगे भी जारी रहेंगे। जिसमें कोविड कर्फ्यू में सरकार ने लगभग सभी क्षेत्रों में रियायत दी हैं। कोरोना कर्फ्यू की अवधि में विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोगों को कोरोना टेस्ट (72 घंटे के भीतर) के साथ सम्मलित होने की अनुमति दी गई है। वही शवयात्रा में अधिकतम 50 लोग ही सम्मलित हो सकते हैं।

कोविड गाइडलाइनों का पालन अनिवार्य-

सरकार ने पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिये है कि कोविड गाइडलाइन्स को सख्ती से पालन करवाया जाए। साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले टूरिस्ट भी कोविड गाइडलाइनों का सख़्ती से पालन करें।