Cricket News: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025, पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही अफगानिस्तान, आज इस टीम से होगा मुकाबला

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 19 फरवरी 2025 से आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो गया है।

आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वनडे फॉर्मेट की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें प्रतिभाग कर रही है। यह आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण है। गत चैंपियन पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।जिसमे टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मेजबान पाकिस्तान का मुकाबला कराची में न्यूजीलैंड से हुआ।
ग्रुप ए: पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड।
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका।

कल का मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमे बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 228 रन बनाए। जवाब में भारत ने गिल के 129 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की बदौलत 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीता। गिल को उनकी नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा शमी ने मैच में पांच विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को तीन और स्पिनर अक्षर पटेल को दो विकेट मिले।

आज का मुकाबला

आज आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच आज यानी शुक्रवार (21 फरवरी) को अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मैच ग्रुप बी का पहला मैच है। यह मैच दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।