Cricket News: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया, देखें

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 19 फरवरी 2025 से आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुआ है।

आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वनडे फॉर्मेट की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने प्रतिभाग किया है। यह आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण है। गत चैंपियन पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। यह टूर्नामेंट आखिरी चरण को जा रहा है। इस टूर्नामेंट को अपनी 4 सेमीफाइनलिस्ट टीम मिल चुकी हैं। भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया इस साल की अंतिम 4 टीमें हैं।

आज का मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी का 12वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई में खेला गया। जिसमे न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इसमें भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा। मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर आउट हो गई। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए। इसके साथ ही टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के दमदार प्रदर्शन से भारत ने ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया। पहली बार टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को हराया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार 3 जीत दर्ज की है ।

आस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल मुकाबला

अब सेमीफाइनल में भारत का सामना 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।