Cricket News: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025: आज भारत का न्यूजीलैंड से होगा मैच, देखें शेड्यूल

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 19 फरवरी 2025 से आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुआ है।

आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वनडे फॉर्मेट की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने प्रतिभाग किया है। यह आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण है। गत चैंपियन पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। यह टूर्नामेंट आखिरी चरण को जा रहा है। इस टूर्नामेंट को अपनी 4 सेमीफाइनलिस्ट टीम मिल चुकी हैं। भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया इस साल की अंतिम 4 टीमें हैं। लेकिन अभी इस बात का फैसला होना बाकी है कि सेमीफाइनल में किस टीम का सामना किस से होगा। टीम इंडिया अगर आज का मुकाबला जीत जाती है तो सेमीफाइनल में उसका सामना 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। वहीं अगर भारतीय टीम आज का मैच हारती है तो उसे साउथ अफ्रीका से भिड़ना होगा।

कल कौन जीता

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 11वें मैच में शनिवार (1 मार्च) को साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। कराची के नेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 179 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट पहले ही यह टारगेट चेज कर लिया।

आज का मुकाबला

टीम इंडिया ने शुरुआती दो ग्रुप मैच जीत लिए हैं। अब वह तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार दोपहर 2.30 बजे से मैच खेलेंगी। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।