April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताजा खबरें (21 सितंबर, अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (यूएन)

◆ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश में पारिस्थितिकी, पर्यावरण और विकास के बीच संतुलन बनाने पर बल दिया।

◆ पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के कुड़मी संगठनों अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने और कुदमाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। कुड़मी समाज के अनिश्चितकालीन ‘रेल रोको’ आंदोलन के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई।

◆ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फिक्की द्वारा आयोजित लीड्स-2022 सम्मेलन को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित कर कहा भारत कृषि क्षेत्र में विश्व नेता बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है और दुनिया के एक बड़े हिस्से की खाद्य आवश्यकताओं को पूरा करने की क्षमता रखता है।

◆ म्यांमा में, एक गांव के स्‍कूल पर सेना के हेलीकॉप्टर से की गई गोलीबारी में छह बच्चों सहित बारह लोगों की मौत हो गई और 17 अन्‍य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया के अनुसार यह हमला शुक्रवार को मध्य सगाइंग क्षेत्र के लेट यॉट कोन गांव में हुआ, जिसका ब्‍यौरा रविवार को प्राप्‍त हुआ।

◆ निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले नकद चंदे की सीमा तय करने का सुझाव दिया है। कानून मंत्री किरेन रिजिजू को लिखे एक पत्र में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कुछ संशोधन करने की सलाह दी है। पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए यह कदम उठाने का निर्णय लिया गया है।

◆ भारत और मिस्र समयबद्ध तरीके से रक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से प्रस्तावों की पहचान करने पर सहमत हुए हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कल काहिरा में मिस्र के रक्षामंत्री जनरल मोहम्मद ज़की के साथ द्वीपक्षीय वार्ता की।

◆ उत्तर प्रदेश के नोएडा में दीवार गिरने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। घटना नोएडा सेक्टर-21 स्थित जलवायु विहार सोसायटी की हैं।

◆ न्यूयॉर्क: भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो एडो से मुलाकात की।

◆ जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने आज घाटी में जमात-ए-इस्लामी और उसके सहयोगियों के स्वामित्व वाले उपयोग किए गए कई स्थानों पर तलाशी ली। फलाह-ए-आम ट्रस्ट से जुड़े कई स्कूलों में तलाशी ली गई। आपत्तिजनक सामग्री बरामद कर जब्त कर ली गई है।

◆ उत्तर प्रदेश: लखनऊ में हजरतगंज इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

◆ जर्मनी में दुनिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन चलाई जा रही है। इसका लक्ष्य है सारे डीजल इंजनों को रिटायर कर देना।

◆ मंगलवार को द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ऐलान किया कि ‘छेलो शो’ ऑस्कर एंट्री के लिए चुनी गई है। दुनियाभर के समीक्षकों और दर्शकों ने गुजराती भाषा की इस फिल्म की सराहना की है।

◆ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला कल शाम मोहाली में खेला गया। इस मैच में भारत को 4 विकेट से हार मिली और टीम इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है।