Cricket News: ICC का बड़ा फैसला, इस देश को दे दी अगले 3 WTC Final की मेजबानी, जानें

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा फैसला किया है।

आईसीसी का फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी की सिंगापुर में हुई वार्षिक आम बैठक में फैसला किया गया है कि 2031 तक होने वाले वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे। जी हां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा फैसला लेते हुए आगामी तीन चक्रों के फाइनल मुकाबलों की मेजबानी एक बार फिर इंग्लैंड को सौंप दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने अपने बयान में कहा, “हाल ही में हुए फाइनल मैचों की मेजबानी के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए बोर्ड 2027, 2029 और 2031 में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी भी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को देने की पुष्टि करता है।”

यहां खेले जाएंगे मुकाबले

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी की ताज़ा प्रेस रिलीज़ के अनुसार, WTC 2027, 2029 और 2031 के फाइनल मुकाबले इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे। दरअसल चौथे सत्र में भारत के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी इस दौड़ में था, लेकिन मेजबानी नहीं मिल पाई। पिछले तीन बार से इंग्लैंड में WTC के फाइनल का आयोजन किया जा रहा है।