October 2, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

टीका लगा चुके लोग ही हो सकते हज यात्रा में शामिल, सऊदी ने दी इतने लोगों को इज़ाज़त

सऊदी अरबिया ने कोरोना महामारी को देखते हुए लगातार दूसरे वर्ष अपने नागरिकों  और निवासियों के लिए वार्षिक हज यात्रा सीमित कर दी है। आपको बताते चले कि आधिकारिक तौर पर हज यात्रा से सऊदी अरबिया को प्रतिवर्ष 12 अरब डॉलर की आय होती है।

18 से 65 वर्ष तक के लोग ले पाएंगे हिस्सा

प्राप्त जानकारी के अनुसार  हज यात्रा में केवल 18 से 65 वर्ष के  व्‍यक्ति हिस्सा ले पाएंगे, जो टीका लगवा चुके होंगे और साथ ही गंभीर बीमारियों से मुक्‍त होंगे। संबंधित मंत्रालय ने कहा है कि मक्‍का में हज यात्रा के लिए अधिकतम 60 हजार हाजियों की संख्‍या तय की गई है। सामान्‍य तौर पर सप्‍ताह भर तक चलने वाली हज यात्रा में तकरीबन 25 लाख लोग भाग लेते हैं।

सुरक्षा को ध्यान में रख कर लिया गया फैसला

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तावफिक-अल-राबिया ने कहा है कि यह फैसला हज यात्रियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए लिया गया है। उन्‍होंने कहा कि टीके की उपलब्‍धता के बावजूद कोराना वायरस के बारे में अनिश्चितता बनी हुई है और कुछ देश व्‍यापक संक्रमण का सामना कर रहे हैं।

error: Content is protected !!