देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर बरकरार है। हालात अभी भी संकटों से जूझ रहे हैं। इसी बीच कनाडा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
कनाडा में एक बीमारी से मचा हड़कंप-
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच एक रहस्यमयी बीमारी से हड़कंप मच गया है। यह रहस्यमयी दिमागी बीमारी कनाडा से सामने आई है।
48 लोगों में रहस्यमयी बीमारी का हुआ खुलासा-
कनाडा में इस रहस्मयी बीमारी ने अपनी दस्तक दे दी है। जिसमें अब तक 48 लोगों में रहस्यमयी बीमारी का खुलासा हुआ है, लेकिन कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है। इस बीमारी से मेडिकल विशेषज्ञ और वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट भी हैरान हो गए हैं।
मरीजों को सपनें में दिख रहे हैं मरे हुए लोग-
इस रहस्यमयी बीमारी के लक्षणों में याद्दाश्त का नुकसान और मतिभ्रम शामिल हैं। इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को सपने में मरे हुए लोग दिखाई दे रहे हैं। इसमें मरीजों को इनसोमनिया, अंगों में शिथिलता, मतिभ्रम जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ रहा है।