कोरोना महामारी के चलते स्थगित हुई आईपीएल 14वें सीजन के मैच का दूसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल 2021 आज शाम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक ब्लॉकबस्टर मैच के साथ फिर से शुरू होगा। आईपीएल के 14वें संस्करण में यह 30वां मैच होगा। पहले लेग में 29 मुकाबले खेले गए थे, जबकि 31 मैच बाकी रहे।
टीमें-
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम/नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, और जसप्रीत बुमराह
चेन्नई सुपर किंग्स-
ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोईन अली, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, सैम करेन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड/लुंगी एनगिडी और इमरान ताहिर।