March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

कौन बनेगा करोड़पति शो के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं साइबर ठग, रहे सावधान

 4,171 total views,  4 views today

साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए अलग अलग पैतरे अपना रहे हैं। जिससे लोग आसानी से इनके बहकावे में आ जा रहे हैं। जिसके बाद अब साइबर ठगों ने एक नया पैतरा अपना लिया है लोगों को ठगने का।

साइबर ठगों से रहे सावधान-

इन दिनों सोनी चैनल पर पापुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का 12वां सीजन चल रहा है। ऐसे में साइबर ठग अब शो की आड़ में ठगी कर रहे हैं। जिसमें यह लोग वाट्सएप पर इनाम जीतने की आडियो-वीडियो, मैसेज भेज रहे हैं। जिसके चलते ठगों के झांसे में आकर तमाम लोग लाखों रुपये गंवा भी चुके हैं। वही अभिताभ बच्चन खुद दर्शकों को ठगों से सावधान रहने के लिए कहते हैं। इसके बावजूद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। जिनसे आप लोग सावधान रहे। ऐसी आपको कोई काल आए कोई भी जानकारी न दे।