साइबर जाल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसमें यह ठग अलग अलग तरीके अपनाकर लोगों को अपनी जाल में फंसा रहे हैं। जिसके बाद अब साइबर ठग Gmail और Outlook के जरिये ईमेल से खतरनाक लिंक्स भेज रहे हैं।
यूजर्स रहे सावधान-
Gmail और Outlook यूजर्स सावधान हो जाए। अगर आप ईमेल के झांसे में आ जाते हैं तो आपको ना सिर्फ अपनी पर्सनल जानकारी, बल्कि पैसों से भी हाथ धोना पड़ सकता है। यह खतरनाक ईमेल आपको दिखने में एक ऑफिशियल मेल जैसा ही लगेगा। जिससे आप इससे धोखा खा सकते हैं।
न करें यह काम-
इसके लिए यूजर्स को ध्यान रखना होगा कि वह किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। इसके अलावा अनजान मेल में दी गई कोई भी अटैचमेंट ना खोलें। इससे आप सावधान रहें।