गरमपानी स्थित झूला पुल के पास थुवा की पहाड़ी से बढ़ा खतरा

मानसून की बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में जगह जगह से नुकसान की खबरें भी सामने आ रहीं हैं। वही बारिश के बाद भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के गरमपानी स्थित झूला पुल के पास थुवा की पहाड़ी से भी आवाजाही में खतरा बना हुआ है।

बारिश से मलबा बढ़ा रहा परेशानी

मिली जानकारी के अनुसार मानसून की बारिश के चलते पिछले दिनों पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरने से भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी। वहीं बारिश से खतरा बना हुआ है। ऐसे में समय पर सुरक्षात्मक कार्य न किए गए तो खतरा बढ़ सकता है।

कहीं यह बात

जिस पर रमेश चंद्र पांडेय, एई एनएच नैनीताल ने जानकारी देते हुए बताया कि झूला पुल गरमपानी के पास पहाड़ से आ रहे मलबे को हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं। पहाड़ी पर सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए बजट मिलते ही काम किया जाएगा।