तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दया बेन की हो रही वापसी, जानें कौन निभाएंगी दया का किरदार

टीवी के मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी खबर सामने आई है । दरअसल शो में दयाबेन की वापसी हो रही हैं । लेकिन दिशा वकानी की जगह  अब राखी विजन दयाबेन का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी ।

कौन है राखी विजन

राखी विजन ने  सीरियल हम पांच में स्टीवी का रोल कर काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस सीरियल के बाद उन्होंने टीवी के साथ ही फिल्मों में काम किया। इसके बाद वो एकता कपूर के शो नागिन 3 में भी  नजर आई थी। और फिर अब दयाबेन के किरदार से शो में नजर आएंगी । रिपोर्ट्स की मानें तो राखी विजन अपने दयाबेन के रोल  लिए काफी उत्साहित है। उन्होंने उनके रोल में ढलने के लिए स्टारकास्ट के साथ कुछ मीटिंग्स भी की। वे चाहती है कि वे शो में अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय कर पाए।

शो मेकर्स उनकी वापसी की मांग कर रहे थे

बता दें कि 2017 में दिशा वकानी ने शादी करने के बाद शो से ब्रेक लिया था। और इसके बाद शो मेकर्स उनकी वापसी की मांग कर रहे थे । लेकिन शो मेकर्स के साथ तालमेल न बैठ पाने के कारण उन्होंने शो में आने से मना कर दिया । इसके बाद नेहा, शैलेश लोढ़ा ने भी हाल में शो छोड़ दिया है । अब देखना यह होगा कि नई  दयाबेन अपने दर्शकों  की उम्मीदों में कितना खरा उतर पाती हैं ।