उत्तराखंड से चंडीगढ़ नौकरी करने गए युवक का चंडीगढ़ के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तराखंड का रहने वाला है युवक-
जानकारी के अनुसार युवक उत्तराखंड के जिला टिहरी गढ़वाल के कपरोली के रहने वाला है। जिसकी पहचान दीपक बड़थ्वाल के रूप में हुई है। दीपक कुछ महीने पहले ही चंडीगढ़ आया था और यहां के होटल के पार्किंग एरिया में नौकरी करता था। वही मृतक के परिवार को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है।