उत्तराखंड के युवक का शव उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के मिलक कोतवाली क्षेत्र में एक बाग में आम के पेड़ पर लटका मिला। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
आम के पेड़ पर लटका मिला शव-
मिली जानकारी के अनुसार घटना मिलक कोतवली क्षेत्र के पिपला शिवनगर गांव की है। शनिवार सुबह छह बजे ग्रामीण खेतों पर जा रहे थे तो गांव से 500 मीटर दूर कच्चे मार्ग पर आम के बाग में उन्होंने पेड़ पर रस्सी से लटका युवक का शव देखा। मृतक की पहचान 26 वर्षीय राजेंद्र के रूप में हुई है। जो उत्तराखंड निवासी है। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। बताया जा रहा है कि युवक का यहां एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ऐसे में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।
प्रेम प्रसंग का मामला-
पुलिस को पूछताछ से पता चला कि युवक का यहां गांव की एक युवती से प्रेम चल रहा था। जिस पर दोनों घर से भाग गए थे। बाद में परिजनों द्वारा दोनों को तलाश कर लिया गया। जिसमें परिजन युवती को ढूंढकर घर ले आए। इसके बाद युवक को भविष्य में युवती से न मिलने की चेतावनी देकर छोड़ दिया था। जिस पर चर्चा है कि इससे आहत होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया।