नैनीताल नगरी जहां पर्यटकों से भरी रहती थी । पर बीते दिनों हुई अतिवृष्टि के बाद से नैनीताल में पर्यटक की संख्या में कमी आ गयी है । होटल कारीबरियों समेत टैक्सी चालकों के चेहरे पर मायुसी छा गयी है ।
वीकेंड में भी पर्यटकों की संख्या में नहीं हुआ इजाफा
अब ऐसे में यही उम्मीद है कि बंद हुई रोड के खुलने के बाद ही पर्यटको की संख्या में इजाफा होगा । वीकेंड में भी नगरी पर्यटकों से भरी रहती थी पर इस बार कुछ ही पर्यटक देखने को मिले थे । जिससे नाव चालकों,रिक्शा चालकों, टैक्सी चालकों और होटल कारोबारियों सीधा असर देखने को मिला ।